माँ भवानी मंदिर में जगतगुरु रामभद्राचार्य की रामकथा, माता ज्योति ने पूरा किया वचन
कोरबा। शहर में माँ भवानी मंदिर में जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा 22 से 30 सितंबर तक आयोजित श्रीराम कथा का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मंदिर माता कौशल्या की गोद में बालस्वरूप श्रीराम की भव्य प्रतिमा और रामचरित मानस की मार्बल पर अंकित पूरी कथा के साथ अद्वितीय है।
गौरतलब है कि पूज्य जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने 16 साल पूर्व माँ भवानी मंदिर कोरबा की माता श्रीमती ज्योति पांडेय से कहा था कि माता कौशल्या की गोद मे श्रीराम जी का ( बालस्वरूप) मंदिर बनाओ। उनकी इच्छा को शिरोधार्य कर धीरे धीरे 15 वर्षो में माता ज्योति पांडेय जी ने कोरबा में भव्य मानस मंदिर का निर्माण करवाया। जहा माता कौशल्या की गोद मे बालस्वरूप श्रीराम विराजमान है और मंदिर के चारो तरफ दीवार पर मार्बल में समूर्ण रामचरित मानस अंकित है । नवरात्रि के पावन पर्व पर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर द्वारा लोकार्पण किया। वे 21 सितंबर को सुबह 4 बजे चित्रकूट से चलकर भवानी मंदिर पहुंचे जहां गुरुजी की आरती उतारकर भव्य स्वागत किया गया।
22 सितंबर को मां सर्वमंगला मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात दोपहर 3 बजे कार और बाइक रैली निकाली गई। जो पावर हाउस रोड, टीपीनगर चौक, सीएसईबी चौक कोहड़ियां होते हुए भवानी मंदिर पहुची। सर्वमंगला मंदिर में कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन व महापौर ने गुरुजी का पुष्पहार से स्वागत किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा:
- 22 सितंबर: श्री राम कथा की महिमा
- 23 सितंबर: भगवान शिव पार्वती के विवाह की कथा
- 24 सितंबर: भगवान श्री राम जन्मोत्सव की कथा
- 25 सितंबर: प्रभु श्री राम जी के बाल लीला की कथा
- 26 सितंबर: माता सीता और श्री राम के विवाह की कथा
- 27 सितंबर: श्री राम और केवट का प्रसंग
- 28 सितंबर: श्री राम भरत मिलाप की कथा
- 29 सितंबर: श्री राम सबरी की कथा
- 30 सितंबर: श्रीराम जी का राज्यभिषेक एवम कथा का विश्राम
जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज की राम कथा सुनने के लिए कोरबा वासी बड़ी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं।