ईडी की जांच में साफ होगया कांग्रेस का घोटाला, अभी खुलेंगे राज:बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर । किसानों से धोखा किया, जनता को ठगा, झूठे वादे कर सत्ता में आए। घोटाले पर घोटाले कर प्रदेश की जनता का पैसा अपने चहितों को पहुंचाए। विज्ञापन और होर्डिंग्स पर जानता की गाढ़ी कमाई बर्बाद की, जिसे जनता देख और समझ रही है।
डीडी न्यूज के कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की चुनावी बिसात में बोलते हुए पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार किसानों को धान का समर्थन मूल्य का पैसा भी डकार गई है और घोटालों ने सरकार के चाल और चरित्र को जनता के सामने लाने का काम किया है।
उन्होंने पितृपक्ष में भाजपा की दूसरी सूची के जारी होने पर उड़ाए कांग्रेसी मजाक का धारदार जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमारे पितरों का अपमान किया है।
पितृ हमारे लिए पूजनीय है इन दिनों में विशेषकर उनकी पूजा करते हैं, इसलिए यह दिन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इसीलिए भाजपा ने दूसरी सूची पितृपक्ष में जारी किया।
कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा सरकार की अनेकों उपलब्धियां एक के बाद एक गिनाते हुए पूछा कि यदि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की जनता से इतना हीं प्रेम है। जितना वह दिखाते हैं तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाभकारी योजनाओं को प्रदेश में लागू क्यों नहीं करते?
श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा अभी तक कांग्रेस का एक भी बयान सामने नहीं आया है कि छत्तीसगढ़ में उनका मुख्यमंत्री कैंडिडेट कौन होगा। कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने अभी तक भूपेश बघेल का नाम नहीं लिया है।
प्रदेश में घोटाले करने वाली सरकार ने सिर्फ प्रचार करने का काम किया है। इसके 5 सालों में सिर्फ बोर्डिंग–होर्डिंग के द्वारा झूठा प्रचार किया है। इस सरकार ने जनता के पैसों को प्रचार करने के लिए खर्च किया, जब की काम एक भी नहीं किया।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ही पूरी तरह से भ्रष्टाचार के आगोश में डूबी हुई है। अन्याय, अत्याचार, पीएससी घोटाला, कोल घोटाला के कारण बीजेपी के पक्ष में एक वातावरण बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में सिर्फ घोटाले का काम सबसे तेज हुआ है। कोयला घोटाला, पीएससी घोटाला, शराब घोटाला और गोठान घोटाले किए है। इस सरकार का सबसे बड़ा घोटाला भी ईडी ने उजागर किया है जिसका नाम है महादेव बेटिंग एप | महादेव अप में 437 करोड़ से भी ज्यादा का घोटाला हुआ है आम जनता के साथ लूटपाट हुई है जिसका सरगना छत्तीसगढ़ में ही मौजूद था। तब भूपेश सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की इसके बाद ईडी को इसके जांच अपने हाथ में लेना पड़ा। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के लोगों के नाम भी सामने हैं।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना के नाम पर ओबीसी हितैषी होने का जो पाखंड कर रही है। जब कि कांग्रेस को चाहिए कि वो जातीय जनगणना से पहले धर्मान्तरण गणना करवाए ताकि पता चल सके कि कितने हिन्दू अपने धर्म को छोड़ चुके हैं। जातियों से पहले हिन्दुओं को गिनना जरुरी है।