डोंगरगढ़ में कोरोना संक्रमण, पुलिस व प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

डोंगरगढ़/राजनांदगांव । थाना स्टाफ डोंगरगढ़ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ नगर पालिका डोंगरगढ़ द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में आम जनता को जागरूक करते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया । सभी को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने हिदायत दी गई एवं मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के ऊपर चलानी कार्रवाई की गई । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार फ्लैग मार्च एवं संध्याकालीन गश्त लगातार जारी हैl उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण डोंगरगढ़ में भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि महाराष्ट्र से रेलवे व सड़क मार्ग दोनों से जुड़ा हुआ है।