शक्ति के पर्व नवरात्र में गांव गांव में माता देवालय, दुर्गा पंडालों में पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में उमड़ी भीड़
कुरूद। शक्ति भक्ति व आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र में गांव के मातेश्वरी शीतला माता देवाला में ज्योति जवारा व दुर्गा पंडाल में पूजा अर्चना के साथ धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जगह जगह हो रहा है। जिसमें क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू अपने साथियों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।
जिसमें ग्राम हंचलपुर एवम गातापार में भव्य झांकी देखने पहुंचे जो काफी आकर्षक एवं देखने लायक था। ग्राम कोर्रा में प्रसिद्ध पंडवानी गायिका कु.दुर्गा साहू का कार्यक्रम था जो काफी मनमोहक था जिसे देखने के लिए समस्त ग्रामवासी एवं आसपास के लोग उपस्थित थे। 11 अक्टूबर को साथियों सहित ग्राम चरोटा में मां दुर्गा उत्सव समिति के साथ माता रानी के दर्शन कर कार्यक्रम में नाचा गम्मत में शामिल हुए। ग्राम कोसमर्रा में मां दुर्गा पंडाल में पूजा अर्चना कर जसगीत जगराता कार्यक्रम में शामिल हुए जहां काफी संख्या में ग्राम वासी व आसपास के लोग उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कहा पिछले वर्ष कोरोना काल एवं लॉकडाउन के वजह से कहीं भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया था मंदिर देवाला,दुर्गा पंडाल सभी बंद थे। उस भयंकर कोरोना महामारी से मां की कृपा से हम सब हम सब उबर पा सके। आगे भी हमें स्वच्छता,साफ सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा। उपस्थित सभी लोगों के साथ क्षेत्रवासियों को नवरात्र पर्व की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना माता रानी से प्रार्थना की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी ,राजा बंजारे लोहारपथरा, चरोटा से नोहर सिन्हा, धनीराम ध्रुव, अमरनाथ साहू, रेखराम साहू, भारत सिन्हा,दिलेश कुमार, कोसमर्रा से जीवराज देवांगन, रूपचंद साहू,परमेश्वर साहू,मोहन साहू ,रोहित साहू गुजरा से बालमुकुंद साहू, अश्वराम,साहू, गुहरीराम साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।