अष्टमी पर देवी दुर्गा की आरती में उमड़े श्रद्धालु
राजिम । चौबेबांधा में दुर्गा उत्सव की धूम है आज अष्टमी के पावन अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालु मां दुर्गा पंडाल पर आते रहे और नारियल धूप अगरबत्ती चढ़ाकर अपनी मनोकामना पूरी करने की याचना किए। शाम को महाआरती का कार्यक्रम हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों से आरती सजाकर पंडाल पर ले आए और देखते ही देखते पूरा पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। महिलाएं सहित बच्चियां भी अपने साथ में दीप जलाकर आरती किए जैसे ही ओम जय अंबे गौरी…. आरती गाना शुरू किया तो महाआरती के धारा में सब लोग पुण्य लाभ लिये। पश्चात परिक्रमा किया गया और मां दुर्गा की जय कारा से पूरा पंडाल गूंज उठा। लगातार चल रहे नवरात्र पर्व में महाष्टमी को हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। मां शीतला सेवा समिति द्वारा जस गायन प्रस्तुत किया गया। नौ कन्या भोज का भी आयोजन किया गया। बताया जाता है कि महा अष्टमी को नौ कन्या भोज का विधान है जिसमें भोजन सहित चुनरी आदि सामग्री भेंट किए गए।