The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

मां महामाया मंदिर में अष्टमी पर गूंजा स्वाहा स्वाहा

Spread the love
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । महाअष्टमी के अवसर पर कमलक्षेत्र के आराध्य देवी मां महामाया मंदिर में हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। बड़े आकार में यज्ञ कुंड बनाई गई थी जिसमें नगर सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर यज्ञ कुंड में आहुतियां डाली गई पंडित विजय शर्मा एवं अन्य पुरोहित के द्वारा मंत्रोचार किया गया तथा आहुतियां डाली गई। बताना जरूरी है कि यहां बड़ी संख्या में भक्तों ने मनोकामना ज्योति कलश प्रचलित किए गए हैं सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही कतारबद्ध होकर दर्शन किए। इस दौरान देवी मां के चरणों में पूजन सामग्री नारियल श्रीफल आदि समर्पित किए। इस बार नारियल समेत पूरी सामग्री की कीमत खासी बढ़ी हुई है जिसके कारण निम्न वर्ग के श्रद्धालु नारियल चढ़ा नहीं पाए। पूरा सेट ₹40 में बिक रहा था। आस्था पर नारियल की कीमत ने चोट किया है। कहना होगा कि मजदूर दिन भर काम करते हैं तब कहीं वह सौ से डेढ़ सौ रुपए की आय प्राप्त करते हैं। यदि वह ₹40 नारियल के समर्पित कर दें तो परिवार का पालन पोषण कैसे होगा यह सोचकर अधिकांश श्रद्धालुओं ने मां को प्रणाम करके ही निकल गए वैसे देवी मां अत्यंत दयालु है वह अपने भक्तों के ऊपर सच्चे मन से प्रणाम करने पर अपनी कृपा जरूर बरसाते हैं। मां महामाया शेर पर सवार होकर बैठी हुई थी जिससे इनकी छवि अत्यंत मनमोहिनी हो गई थी। इसे कमल क्षेत्र की आराध्य देवी माना गया है इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए सुबह से लेकर देर रात तक पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *