30 सीसीटीवी कैमरों से अब रखी जायेगी आपराधिक गतिविधियों पर नजर
“नरेश कुमार की रिपोर्ट”
कांकेर। नगर पंचायत पखांजूर में अब तीसरी नजर से करेगी पुलिस करेगी निगरानी पूरे शहर में 8 अलग-अलग स्थानों पर 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें तीन अलग-अलग प्रकार के कैमरे हैं, जिनके माध्यम से वाहनों के नंबर प्लेट, आवागमन करने वालों के चेहरे और सामान्य सीसीटीवी रिकॉर्डिंग देखी जा सकेगी। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी लगने के बाद पुलिस को अपराध रोकने में मदद मिलेगी।पुलिस थाना परिसर में गुरुवार को मिशन सिक्योर पखांजुर के तहत नगर पंचायत के विभिन्ना हिस्सों में लगाए गए,कुल 30 सीसीटीवी कैमरा का संचालन आज से शुरू कर दिया गया। पखांजुर नगर में मिशन सिक्योर सिटी पखांजुर सीसी टीवी कंट्रोल रूम का आज पखांजुर थाने में उद्घाटन किया गया है,उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अनूप नाग तथा विशिष्ट अतिथि कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिंह रहे।पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर के 8 प्रमुख चौक चौराहा व आवाजाही के प्रमुख स्थलों पर 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसमें 27 एएनपीआर कैमरे और 3 पीटीजेड कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मिशन सिक्योर सिटी के तहत कांकेर जिले के चुनिंदा शहरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।आज पखांजुर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य पूरा होने के बाद आज से इसका संचालन शुरू कर दिया गया है। जिससे पुलिसिंग के कार्य में मदद मिलेगी और अपराध पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। पुलिस कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरो का संचालन होगा। कार्यक्रम के दौरान मौजूद मुख्य अतिथि विधायक अनूप नाग ने कहा कि यह शहरवासियों के लिए खुशी की बात है कि इस प्रकार की आधुनिक सुविधाएं शहर में आ गई है। इससे अपराध को रोकने में मदद मिलेगी और पुलिस अपना कार्य पहले से बेहतर तरीके से कर पाएगी। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक अनूप नाग,जनपद अध्यक्ष देवली नुरेटी,एस पी सलभ सिंह,एसडीओपी मयंक तिवारी,बीएसएफ सीईओ नवीन मोहन शर्मा,एसडीएम धनन्जय नेताम,तहसीलदार शेखर मिश्रा,विधायक प्रतिनिधि अभिजीत भट्यचर्य, जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत बिस्वास,असीम राय,अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।