बोनस पैसा लेने बैंकों में लग रही भीड़
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। किसानों के खाते में बोनस का पैसा आते ही मोबाइल से जैसे ही उनके खाते में पैसे आने की जानकारी हुई उसके बाद किसान अपने खेतों में खाद, दवाई इत्यादि खरीदने के लिए सीधे बैंक में चले आए और राशि को विदा कराने के लिए आज सुबह से ही जिला सहकारी बैंक में अच्छी खासी भीड़ देखी गई। कई लोगों ने बताया कि हमको ज्ञात नहीं था भैया की भीड़ इतनी बढ़ जाएगी। कुछ ने कहा कि प्रथम दिन है इसलिए यह भीड़ कम है कल और ज्यादा होगी। बता दे बैंक ने अभी-अभी एटीएम शुरू किए हैं। इनके पैसे सिर्फ बैंक से ही विड्रॉल हो सकते हैं जिस तरह से अन्य बैंकों में सुविधा है कि बैंक का पैसा निकालने के लिए चॉइस सेंटरों के माध्यम से भी पैसे निकाले जाते हैं लेकिन यहां वह सुविधा नहीं है जिसके कारण हर खाताधारी को बैंक में आकर ही पैसा निकालना पड़ रहा है जिसके कारण भीड़ बढ़ गई है। कुछ किसानों ने कहा कि इस बैंक से भी सुविधा होनी चाहिए कि हम चॉइस सेंटरों के माध्यम से अपना पैसा निकाल पाए इससे समय की बर्बादी बचेगी तथा हम गांव से शहर आए हैं इसलिए आने जाने का खर्चा भी बचेगा। काम का दिन है और सुबह से लेकर शाम 4:00 बजे तक यही हैं। अब क्या करेंगे आज का पूरा दिन पैसे निकालने में ही व्यतीत हो गया। लेकिन दूसरी ओर किसानों में खुशी है एन वक्त पर सरकार ने उनके खाते में पैसा जो डाल दिए हैं अभी किसानों को पैसे की बहुत ज्यादा किल्लत है । खेतों में खाद दवाई नींदाई कोड़ाई के लिए पैसे की जरूरत पड़ रही है तो दूसरी ओर लगातार त्यौहार होने से जेब ढीली हो गई है सामने पोला का त्यौहार के साथ ही तीजा एवं गणेश चतुर्थी है जिसके लिए उन्हें काफी पैसों की जरूरत पड़ेगी।