महिला की आवाज़ को कुचलना और उसे अपमानित करना भूपेश सरकार की महिला विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है – रंजना साहू
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश दौरे में आयोजित एक कार्यक्रम में जब महिला द्वारा पुलिस की शिकायत की गई तो मुख्यमंत्री नाराज़ हो गए,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है,उक्त घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा भूपेश बघेल एवं उनकी सरकार को जिन महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर जनमत दिया है ठीक उसके विपरीत स्वयं मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्री लगातार कोई न कोई अभद्र टिप्पणी या बयानबाजी या अपने कार्यों द्वारा महिलाओं का अपमान और उनके हितों से कुठाराघात कर रहे हैं,और किसी नारी द्वारा शिकायत सुनने की बजाय उससे अभद्रता करना उसको सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हुए जो वीडियो सामने आया है वो बेहद शर्मनाक है,जबकि भारतीय संविधान के मूल कर्तव्य में प्रदत्त है कि ऐसे व्यवहार या प्रथा को त्यागना जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध हो,ऐसा करके महिलाओं के साथ साथ वे भारतीय संविधान का भी अपमान कर रहे हैं,महिलाओं के प्रति अनैतिक व्यवहार भूपेश बघेल एवं उनकी सरकार के महिला विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है,पूर्व में भी रेडी तो ईट योजना से महिला स्व सहायता समूह को बाहर कर दिया था,जबकि उसके पहले उसका निर्माण और वितरण की जिम्मेदारी भी महिला समूह को थी जिनसे उनका अधिकार छीनकर उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा कर उनके हितों से कुठाराघात किया था।मातृ शक्ति का अपमान जनता कभी नहीं सहेगी,प्रदेश की माताओं और बहनों की अस्मिता की जिम्मेदारी प्रदेश के मुखिया होने के नाते मुख्यमंत्री पर है किंतु उन्हीं के द्वारा किसी महिला का सार्वजनिक अपमान बेहद शर्मनाक एवं चिंताजनक विषय है जिसका जवाब महिला एवं जनता आने वाले समय में भूपेश सरकार को देगी।