मंदिर के मेलों में मुस्लिम दुकानों पर लगा प्रतिबंध,जाने पूरा मामला
THEPOPATLAL कर्नाटक में मंदिर के मेलों में मुसलमानों के स्टॉल लगाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद बढ़े विवाद के बीच शिवमोगा में ऐतिहासिक ‘कोटे मरिकंबा जात्रा’के विक्रेताओं ने अपने स्टालों पर भगवा झंडे लगाए हैं। विश्व हिंदू परिषद के एक नेता दीन दयाल ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि स्टालों पर भगवा झंडे लगाना गलत नहीं है। उन्होंने कहा, “झंडा हिंदू धर्म का प्रतीक है। हमने दुकानें खोलने के लिए केवल हिंदू विक्रेताओं को रखा है। खरीदार और विक्रेता हिंदू होने चाहिए। यही कारण है कि हमने यहां मुस्लिम दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया क्योंकि हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने वालों को हमारे परिसर में व्यापार करना चाहिए।