The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

सीएसपीडीसीएल दुर्ग ने 2207 घरेलू उपभोक्ताओं से 2.58 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली की,1332 उपभोक्ता के घरों के कनेक्शन काटे

Spread the love

दुर्ग । विद्युत वितरण कंपनी ने दुर्ग में बिजली बकाएदारों से वसूली अभियान शुरू कर दिया है। महज 20 दिन में कंपनी 2207 घरेलू उपभोक्ताओं से 2.58 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली कर चुकी है। जबकि 1332 उपभोक्ता के घरों के कनेक्शन काटे गए हैं। दुर्ग रीजन में 311197 उपभोक्ता का 217 करोड़ 36 लाख रुपए बकाया है। सीएसपीडीसीएल दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से बकाया राजस्व वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बिजली कंपनी द्वारा अपने उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि पर बिजली बिल के भुगतान के लिए बिल वितरण की व्यवस्था के साथ-साथ ‘‘मोर बिजली एप’’ एवं अन्य ऑनलाइन सुविधाएं दी जा रही है। बिजली बिल के बकाया भुगतान में देरी होने पर उपभोक्ताओं को सूचना देकर सचेत भी किया जा रहा है।शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके लिए सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की टीम बनाई गई है। यह टीम बिल भुगतान के लिए शहर वृत्त के 3539 बकाएदारों से संपर्क कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *