दूसरे टेस्ट के पहले दिन: 13 पारियों के बाद मयंक अग्रवाल ने लगाया शतक; टीम इंडिया 221/4
THEPOPATLALभारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन रहा। ओपनर मयंक अग्रवाल 120 और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा 25 के स्कोर पर नाबाद है। न्यूजीलैंड के लिए चारों विकेट एजाज पटेल के खाते में आए। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने अपने पहले चार विकेट सिर्फ 160 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। 5वें विकेट के लिए अभी तक मयंक और साहा के बीच 134 गेंदों पर 61 रनों की साझेदरी हो चुकी हैं।