जानवरों को कत्लखाना ले जाते मोहारा पुलिस ने पकड़ा
राजनांदगांव । मोहारा पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई व उपपुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन में पशुओं के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। गुरुवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाटा वाहन क्रमांक CG 08 AH 3670 बढ़ई टोला की ओर से आ रहा जो कि जानवरों को भरकर कत्लखाना ले जा रहा है सूचना पर नाकेबंदी करके उक्त वाहन को रोका गया अंधेरे का फायदा उठा कर आरोपी भाग गया वाहन में 21 जानवर भरे हुए थे जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 4-6-10 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की।