घर में मिली वृद्ध महिला की लाश, हत्या या आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित घर में वृद्ध महिला की खून से लतपथ लाश मिली है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला अपने भतीजे के साथ रहती थी। उसका भतीजा कुछ दिनों से अपने गांव चला गया था। जिसके चलते वह अकेले ही रह रही थी।पड़ोस के लोग जब वृद्ध महिला के घर पहुँचे तो कमरे में महिला का शव जमीन पर पड़ा मिला कमरे में फैला खून और जबड़े में चोट के निशान लगे है जिसके चलते यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। एसपी दफ्तर के सामने एमजी वार्ड में चम्पा बाई उम्र 71 वर्ष अपने भतीजा नंद के साथ रहती थी। महिला का कोई संतान नहीं होने के कारण उसने अपने भतीजा को गोद ले रखा था। उसका भतीजा नंद बस में कंडक्टरी का कार्य करता है, जो 20 जून को अपने गांव आमगांव चला गया था। तब से महिला अकेले ही घर मे रहती थी। बताया जा रहा है कि महिला के घर कई लोगों का आना जाना था। 28 जून को मृतका के भतीजे को पड़ोसियों ने वृद्धा के मृत्यु होने की सूचना दी। महिला मृत हालात में घर में जमीन पर पड़ी है। उसके जबड़े में चोट के निशान हैं। जमीन पर काफी मात्रा में खून भी बिखरा पड़ा है। पुलिस भतीजे की शिकायत के आधार पर मर्ग कायम कर जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस की हत्या और हादसे को लेकर जांच जारी है। जगदलपुर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। इसके अलाव डॉग स्कॉयड टीम की भी मदद ली जा रही है। गौरतलब हो कि जिस घर से महिला की लाश मिली है उसके ठीक सामने एसपी कार्यालय है। ऐसे में पुलिस सभी एंगल से बारीकी से जांच कर रही है।एमजी वार्ड में वृद्ध महिला का शव संदिग्ध अवस्था में कमरे से बरामद हुआ है, मामले में मर्ग कायम कर जांच व पूछताछ की जा रही है। शरद दुबे, कोतवाली प्रभारी कांकेर