बाइक के पीछे बांधकर कुत्ते को घसीटने से हुई मौत, पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज
भिलाई।बाइक के पीछे कुत्ते को बांधकर घसीटने का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने पर 2 युवकों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम धारा 429 के तहत भिलाई नगर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 03 भिलाई निवासी श्रीमती जयती गुप्ता 53 साल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह पीपल फार अनिमल भिलाई नामक संस्था में सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ है। उनकी संस्था पशुओं के अधिकार के लिये विगत पांच वर्ष से कार्यरत है।जिसका कार्यालय सेक्टर 03 भिलाई में है। 03.07.2022 को इंस्टाग्राम आईडी. PFADURGBHILAI पर एक वीडियों शेयर हुआ जिसमे रुआबांधा भिलाई मे दो युवक अपनी मोटर सायकल क्र. सीजी. 07 बी.डब्लु.0475 मे एक आवारा कुत्ते को घसीटते हुये ले जा रहा था, जिसकी वजह से उस कुत्ते की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने लिखित आवेदन थाने में प्रस्तुत किया है।