शिक्षक शराब के नशे में आता है स्कूल,पढ़ाने के बजाय नशे में धुत्त होकर छात्रों से करता है मस्ती,होगी निलंबन की कार्रवाई
कोरबा। जिले के करतला विकासखंड के ग्राम झींका में शिक्षा के मंदिर में बच्चों को पढ़ाने की बजाय वे शराब के नशे में धुत्त मिला शिक्षक गांव में संचालित शासकीय प्राथमिक स्कूल में सामने आया है। जहां पदस्थ शिक्षक पवन कुमार बिंझवार स्कूल टाइम पर नशे में धुत्त पाए गए हैं। कोरबा के करतला विकासखंड के ग्राम झींका में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक पवन कुमार बिंझवार शराब के नशे में हमेशा धुत्त रहता है। स्कूल में जबसे उसकी पदस्थापना हुई है, तबसे छात्रों को पढ़ाने के बजाय नशे में धुत्त होकर मस्ती करता है।