The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मानस शक्ति केन्द्र सेमरा, बारना द्वारा ग्राम दोनर मे दीपावली मिलन एवं मानस संगोष्ठी आयोजित

Spread the love
“दीपक साहू की रिपोर्ट”

कुरूद। मानस शक्ति केन्द्र सेमरा, बारना द्वारा ग्राम दोनर मे ‘दीपावली मिलन’ एवं ‘मानस संगोष्ठी’आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के अतिथि राजमानस संघ जिला धमतरी के अध्यक्ष अर्जुनपुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष महेंद्र साहू शिक्षक, सलाहकार शिवदयाल साहू, चम्पालाल साहू, प्यारेलाल यदु के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं श्रीराम स्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात श्री बाल समाज मानस परिवार देवरी द्वारा मंगलाचरण कर अतिथियों का तिलक से मस्तकाभिषेक कर स्वागत किया गया साथ ही उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीपावली की शुभकामनाएं दी गयी व व मार्गदर्शन किया गया। श्रीराम जानकी मानस परिवार सिवनीखुर्द की संगीतमय भजन की प्रस्तुति हुई। मानस वक्ता बलेन्द्र साहू शिक्षक व्याख्याकार समर्पण मानस मंडली बकली के द्वारा जयंत प्रसंग के माध्यम से भक्ति की महत्ता पर वक्तव्य रखा गया एवं आर डी साहू शिक्षक व्याख्याकार रघुवर मानस मंडली चर्रा द्वारा मानस के दोहा चौपाई दीप प्रसंग व हनुमान व रावण के संवाद पर चिंतन किया गया। कार्यक्रम का संचालन यशपाल साहू अध्यक्ष वात्सल्य सृजन यूथ आर्गनाइजेशन छ. ग. ने किया। मानस शक्ति केन्द्र सेमरा बारना के संरक्षक माखनलाल साहू के द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमुक्तिधाम मानस मंडली ग्राम दोनर का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर मानस शक्ति केन्द्र सेमरा, बारना के संरक्षक रूपचंद साहू, सलाहकार हरखराम निषाद व भारतराम साहू, अध्यक्ष टीकाराम साहू, उपाध्यक्ष रोशन लाल चन्द्राकर व नरोत्तम साहू, सचिव आर एन साहू, संयुक्त सचिव सत्यवान साहू, कोषाध्यक्ष डेरहूराम साहू, संयोजक रामनारायण ध्रुव, महिला मंडल हिरमेश्वरी साहू, मानस प्रचारक शत्रुहन राजपूत एवं सदस्य प्रहलाद पटेल, नरोत्तम पटेल, सूरज प्रजापति, श्रवण साहू, टेकराम साहू, घनश्याम तारक, तीजूराम सिन्हा, गोवर्धन साहू, टिकेश्वर ओझा, कुलेश्वर साहू एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *