गौठान का शेड तोड़कर 9 बकरी चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर । गौठान का शेड तोड़कर 9 बकरियों को चोरी कर लेने की रिपोर्ट आरंग थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गोईन्दा निवासी संतोष कुमार साहू 45 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि ग्राम गोईन्दा गौठान में शासन द्वारा प्रदत्त सात बकरियां एवं 2 मैमना कुल 9 बकरियां अनुमानित कीमत 45000 रुपये को किसी गौठान का शेड तोड़कर 3 दिसंबर की देर रात्रि चोरी कर लिया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।