सनातन संस्कृति और धार्मिक एकता का प्रतीक है चालिहा पर्व – रंजना साहू

Spread the love

धमतरी । सिंधी समाज धमतरी द्वारा वरुणावतर भगवान झूलेलाल की उपासना के 40 दिन चालिहा महोत्सव भव्य रूप से हर वर्ष मनाया जाता है जिसमें कोष्टापारा स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में चालीस दिन भक्ति के कार्यक्रम होते हैं,वहीं गुरुवार को समापन पर्व के अवसर पर भव्य सत्संग,भंडारा और शाम को श्रीबहराणा साहिब का आयोजन किया गया है,धमतरी विधायक रंजना साहू भी समापन के दिन झूलेलाल मंदिर पहुंच कर मत्था टेक,पूज्य संत कलीराम साहिब (पूज्य महंत वसण शाह घोट दरबार, उल्लासनगर) का आशीर्वाद लिया और समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं,विधायक रंजना साहू ने कहा वरुणावतर भगवान झूलेलाल ने विश्व को मानवता,करुणा और निस्वार्थ सेवा का सद्मार्ग दिखाया है,और चालिहा का यह पर्व हमारी मजबूत और प्राचीन सनातन संस्कृति और धार्मिक एकता का प्रतीक है,जहाँ चालीस दिन भक्तजन और समाजजन ने भक्ति कर भगवान झूलेलाल की ज्योत जगाई है निश्चित ही उसके फलस्वरूप हमारा देश सुख समृद्धि की ओर अग्रसर होगा भगवान झूलेलाल से आज हम विश्व कल्याण की कामना करते हैं।
उक्त अवसर पर समाज के वरिष्ठ डॉ खेमचंद भोजवानी,अशोक बुधवानी,राजू लालवानी,झूलेलाल मंडल अध्यक्ष मुकेश चावला,कारू मुलवानी,देवा अंदानी,देवा भोजवानी,राजू भोजवानी,थावर राजवानी,मनीष जेठवानी,जय हिंदूजा,ममता सिन्हा,रेशमा शेख,दौलत वाधवानी,मनीष आसवानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.