The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

सड़क बनाने में देरी होने से भड़के ग्रामीण

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। कांग्रेस जोन अध्यक्ष सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना कुर्रे ने बताया राजिम से पोखरा तक शासन द्वारा रोड चौड़ीकरण किया जा रहा जिसकी टेंडर किया गया है। ठेकादार द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत कर भ्रस्टाचार किया जा रहा है समय सीमा का कोई ध्यान नही दे रहा। अभी तक रोड जितना बनना चाहिए था नही बना है। गिट्टी मटेरियल आज तक पुरा नही हो पाया है। मुन्ना कुर्रे ने बताया परसदा, पोखरा, हतखोज्, रावड, बकली से रोज बच्चे स्कूल जाते आते है राजिम लोगो का आना जाना लगा रहता है। सड़क मे बहुत बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है जिसके कारण आये दिन एसीडेंट हो रहा है। बाइक से आने जाने वाले रोज गिर जाते है। दर्जनों गाँव के बच्चे साइकल से राजिम स्कूल आते जाते है वह साइकल से गिर जाते है श्री मुन्ना कुर्रे ने आगे कहा कि पुल पुलिया बनाया गया है जिसमे बहुत उपर हो गया है और पुल के आजु बाजू कुछ भी नही डाला गया है कईयो बार शिकायत पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर तथा एसडीओ को फोन किया जा चुका है लेकिन यह अधिकारी सुध लेते है न ही ठेकादार। समय सीमा मे ठेकादार द्वारा रोड नही बनाया गया तो उनका टेंडर निरस्त कर किसी दूसरे ठेकादार को दिया जाना चाहिए। अधिकारियों को ठेकादार द्वारा लगता है पैसे दे दिया जाता होगा तभी कुछ नही कहते। यह सब नही चलेगा यहाँ काम ठीक से करना होगा ।अधिकारी लोग समझ ले नही तो अगे आंदोलन किया जायेगा।अगर दो चार दिन मे रोड ठीक नही किया तो पीडब्ल्यूडी ऑफिस का घेराव कर उग्र आंदोलन करेंगे इस मौके पर मुन्ना कुर्रे,इतवरी बघेल, गोविंद टंडन, परसराम कोशले, ग्वाल यादव, कमल मिरी, द्वारिका साहू, मंगतु साहू, गौतम रात्रे, कमलेश खुटे,हिरदे सेन, कुमान साहू, कामता मांनाडे, जित्तु बघेल, शिव टंडन, विष्णु मांनाडे, अंजोर साहू, यशवंत मारकंडे, किरण साहू,हेमलता साहू , नंदनी यादव, पुनम् साहू, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *