ऑक्सीजोन गार्डन में गार्ड से गाली—गलौज कर वीआईपी कुटीर कमरे में तोड़फोड़ किया,मामला दर्ज
रायपुर । आक्सीजोन गार्डन में शराब पीने मना करने पर सुरक्षा गार्ड के साथ तीन लोगों ने गाली—गलौचकर जान से मारने की धमकी देकर वीआईपी कुटीर की खिड़की का कांच तोड़ दिया। मामले की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज कराई गई है।मिली जानकारी के मुताबिक खपरीकला तिल्दा रायपुर निवासी जयराम साहू 20 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह विगत 04 वर्षो से ई.ए.सी. कालोनी स्थित आक्सीजोन गार्डन रायपुर में सुरक्षा श्रमिक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप मे कार्यरत है,03 दिसंबर के रात्री करीब 09.45 बजे उद्देश्य महानंद पिता शंभु महानंद एवं उसके दो अन्य साथी आक्सीजोन गार्डन के अंदर स्थित वीआईपी कुटीर में दाखिल होकर बैठकर खाना पीना कर रहे थे। प्रार्थी द्वारा मना करने पर तीनो मिलकर गाली—गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का मुक्की वाद विवाद किये। तीनो के द्वारा वीआईपी कुटीर के कांच की खिडकी एवं अन्य सामानो मे तोड़ फोड़ किया। घटना के दौरान साथ रात्रि शिफ्ट का गोविंदा निषाद भी उपस्थित था जो घटना को देखा सुना है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।