ग्राम धौराभाठ में स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे डीपेंद्र साहू
धमतरी। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना द्वारा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन ग्राम धौराभाठा में आयोजित किया गया, जिसमें कबड्डी के युवा खिलाड़ियों के द्वारा अपने उच्च प्रदर्शन करते हुए खेल दिखा रहे है। इस पावन अवसर पर प्रदेश साहू समाज संयुक्त सचिव डीपेंद्र साहू प्रमुख रूप से उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाकर उत्साहवर्धन किये। डीपेंद्र साहू ने कहा कि आज हमारे युवा पीढ़ी हमारी पारंपरिक खेल कबड्डी की ओर पुनः उनका रुझान जाना हमारे आने वाले भविष्य के लिए, आने वाले समय के लिए, हमारी परंपरा, रीति, संस्कृति के लिए अच्छा संदेश हैं। क्योंकि युवा पीढ़ी हि हमारे आने वाले भविष्य का निर्धारण करती हैं।
साहू ने आगे कहा कि आज हमारे क्षेत्र में लगातार पारम्परिक कबड्डी का खेल निरंतर विभिन्न ग्रामों में आयोजित हो रहा है, जिसमें विभिन्न कबड्डी टीम के खिलाड़ी अपने खेल के प्रदर्शन के माध्यम से अपने टीम को जीता कर विजय हासिल कर रहे हैं। इस अवसर पर आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि कबड्डी का खेल शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही रूपों में खेले जाने वाला खेल है, जिसमें जो अपने अनुभव और अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगे वही टीम जीत हासिल करती है और इस जीत में सबसे प्रमुख कारण टीम की एकता व अनुशासन का रहता है इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच किरण मुरली सिन्हा, आमदी मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष भेज साहू, संजय कुमार, वीनेश्वर साहू, परमेश्वरी सिन्हा, रामकुमार सिंन्हा, आनंद ध्रुव, रघुनंदन यादव, लक्ष्मी ध्रुव, कौशल यादव, मानसिंह साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।