दिल्ली में आदिवासियों का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर कांकेर के प्रतिनिधिमंडल ने भी लिया हिस्सा
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। आदिवासी अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय राजनैतिक वैचारिक प्रशिक्षण शिविर आज से नई दिल्ली के हरकिशन सिंह सुरजीत भवन में प्रारंभ हुआ हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने छत्तीसगढ के विभिन्न जिलों से आदिवासी एक दिन पहले से ही दिल्ली पहुँच गए हैं। कांकेर जिला से उक्त शिविर में हिस्सा लेने पुरूषोत्तम मरकाम के नेतृत्व में आदिवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंच गए है।उक्ताशय की जानकारी आदिवासी एकता महासभा के नेता पुरूषोत्तम मरकाम ने आज एक प्रेस बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि आज आदिवासी समुदाय के सामने अस्तित्व की संकट प्रमुख चुनौती के रूप में मौजूद हैं।मोदी सरकार की कार्पोरेट परस्त नीतियों का सबसे अधिक शिकार इस समुदाय पर हो रहा हैं।बेदखली, विस्थापन के कारण आदिवासी समुदाय की संस्कृति परंपरा खतरे में हैं।आदिवासी नेता ने कहा कि आदिवासी समाज के समक्ष इन गंभीर चुनौतियों का सामना करने के उद्देश्य से ही यह शिविर का आयोजन किया गया हैं।इस शिविर में छत्तीसगढ के अलावा मध्यप्रदेश, उड़ीसा, बंगाल, असम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात,झारखंड के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।