कलेक्टर के सामने रखी राजस्व ग्राम की मांग
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। अंचल के ग्राम कपसीडीह के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू एवं रोहित साहू के नेतृत्व में गरियाबंद कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी के समक्ष ग्राम कपसीडीह को अलग भु-राजस्व ग्राम दर्जा देने की मांग की।चंद्रशेखर साहू ने कलेक्टर को बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेका के आश्रित ग्राम कपसीडीह जहाँ 170 परिवार निवासरत है।जिसकी जनसंख्या 1400,मतदाता 800 एवं 8 वार्ड होने के बावजूद आज तक राजस्व ग्राम का दर्जा प्राप्त नही हो सका है।जबकि यहाँ की दूरी भी 2 किलोमीटर से अधिक है।इस प्रकार से हर दृष्टि से ग्राम कपसीडीह राजस्व ग्राम का दर्जा पाने के योग्य है।अतः इस विषय पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम कपसीडीह को अलग भु-राजस्व ग्राम का दर्जा प्रदान किया जाए।वहीं रोहित साहू ने भी कलेक्टर के समक्ष इस विषय को उठाते हुए कहा कि हैरानी की बात है कि इतना पुराना ग्राम जो हर प्रकार से योग्य होने के बाद भी आजतक राजस्व ग्राम का दर्जा नही पा सका है।जबकि इससे भी छोटे-छोटे कई ग्राम पंचायत तक बन चुके है।वहीं ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से उनके द्वारा प्रयास करने के बाद भी आज तक ग्राम को राजस्व ग्राम का दर्जा प्राप्त नही हो सका है।यहाँ तक कि मतदान करने के लिए भी 2 किमी से भी अधिक दूरी तय कर ग्राम टेका जाना पड़ता है।राजस्व ग्राम नही होने के कारण ग्राम सभा का आयोजन भी नही हो पाता।इस प्रकार ग्रामवासियों को बहुत कठनाइयों का सामना करना पड़ता है इसलिये हम आज कोविड नियमों का पालन करते हुए कम संख्या में कलेक्टर महोदया से निवेदन करने आये है इसके बावजूद आगे कार्यवाही नही होगी तो समस्त ग्रामवासी आंदोलन करने से पीछे नही हटेंगे।कलेक्टर ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
ग्रामवासियों में प्रमुख रूप से ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष पोखराज साहू, सचिव पुरुषोत्तम तारक,कोषाध्यक्ष धरम लाल साहू,सुकलाल साहू,समाज सेवी रमेशर ध्रुव,नंदलाल साहू,होमन यादव,हरख ध्रुव,कवि विरेन्द्र सिंह ठाकुर,दिलीप साहू,मदन मोहन,खेमचंद साहू आदि शामिल रहे।