मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की बात सुनने एयरपोर्ट पर ही लगा दी चौपाल
रायपुर। महीनेभर से आंदोलनरत नवा रायपुर के किसान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने एयरपोर्ट पहुंचे हुए हैं। मुखिया भूपेश बघेल ने किसानों की बात सुनने एयरपोर्ट पर ही चौपाल लगा दी। किसानों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मुख्यमंत्री बघेल से मिलने पहुंचे हुए हैं। मुख्यमंत्री और नवा रायपुर के किसानों के बीच वार्ता जारी है। बता दें कि नवा रायपुर के किसान 03 जनवरी से एनआरडीए परिसर में आंदोलनरत हैं। आपको बता दें कि नवा रायपुर में एनआरडीए दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में किसान महीनेभर से आंदोलन कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने नवा रायपुर में एक बड़ी ट्रैक्टर रैली भी निकाली थी। आंदोलन की अगुवाई किसान बेटियों ने की थी। साथ ही बता दें कि साल 2002 में नवा रायपुर बसाने के लिए किसानों से जमीन लेने के लिए बातचीत शुरू हुई थी. 2005-06 में एक आदेश आया, जिसके तहत नवा रायपुर में जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई। आदेश में ये भी कहा गया कि जो किसान एनआरडीए को अपनी जमीन नहीं बेचेंगे, उनकी जमीन कलेक्टर के आदेशानुसार 2 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से अधिग्रहित कर ली जाएगी। इसके बाद एनआरडीए ने 27 गांवों के 7 हजार किसानों से 10 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से जमीन खरीदी गई थी।