The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

राज्य में संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में विकास संवर्धन एवं संरक्षण की नई संभावनाएं विकसित करेगा : संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद आईसीसीआर के मध्य समझौता हुआ, जिसमे छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ सरकार और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद आईसीसीआर के मध्य होने वाला यह समझौता राज्य में संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में विकास संवर्धन एवं संरक्षण की नई संभावनाएं विकसित करेगा। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य आईसीसीआर और राज्य सरकार की सक्रिय भागीदारी से प्रदेश में संस्कृति और पर्यटन विषयक सुविधाओं के विकास एवं विस्तार सुदृढ़ अधोसंरचनाओं के निर्माण द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने आवश्यक कदम उठाना और अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय सांस्कृतिक संबंधों को विकसित करना है।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 2021 में तथा इस वर्ष हाल ही में आयोजित ( राज्योत्सव ) एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दौरान क्रमशः 07 और 09 विदेशी कलादल ने सहभागीता की। विदेशों से आये आदिवासी एवं पारंपरिक नृत्य के कलाकारों को यहां आमंत्रित करने एवं आयोजन उपरांत उन्हें ससम्मान उनके देश वापसी करने में आईसीसीआर की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है और हम उसके इस योगदान की प्रशंसा करते हैं।
इस समझौते से विभिन्न देशों के प्रतिभागी कलाकारों की प्रस्तुति हमारे राज्य के सांस्कृतिक एवं टूरिज्म ( पर्यटकीय ) महत्त्व एवं उत्सव त्यौहार और मेला मड़ई में संभव होगा साथ ही हमारे राज्य के कला समूहों की प्रदर्शनी कला शिविरों संगोष्ठी सम्मेलन प्रदर्शनकारी कलाओं की कार्यशाला आदि का आयोजन विदेशों में आयोजित करने जैसी सुविधाओं का समुचित विकास हो सकेगा। इससे हमारे राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *