चौबेश्वरनाथ महादेव में जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। चौबेबांधा स्थित चौबेश्वर नाथ महादेव में सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। रंग रोगन कर मंदिर परिसर को आकर्षक लुक दिया गया है साथ ही पंडाल एवं तोरण द्वार के साथ सजाया गया है। अपराह्न 1:30 बजे पंडित गुलाब शर्मा मंत्रोचार के साथ चौबेश्वरनाथ शिवलिंग की पूजा अर्चना की गई। बिल्वपत्र, धतूरा, कनेर, केसरिया, दूध, दही, अक्षत, गंगाजल, शक्कर, मधुरस, नारियल अगरबत्ती इत्यादि भक्तों ने चढ़ाया। 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक लगातार 2 घंटे तक महादेव में जल अभिषेक होता रहा। जल की धारा नियमित शिवलिंग पर आते रहे एक और लोग हर हर महादेव का उच्चारण कर रहे थे तो दूसरी ओर बोल बम का उच्चारण लोगों को श्रद्धा भक्ति से जोड़ने का काम कर रही थी। नदी तक 200 गज की दूरी ने महिला पुरुष बच्चे सभी खड़े होकर बाल्टी से एक दूसरे के हाथ में देते रहे और देखते ही देखते पानी पार्टी के माध्यम से जलाभिषेक के लिए शिवलिंग तक पहुंचा। सेवा मंडली के द्वारा शिव जी के ऊपर भजन प्रस्तुत किया गया जिस पर श्रद्धालुओं का झूमते नाचते रहे। शाम को 5:30 बजे महा आरती का कार्यक्रम हुआ जिसमें ओम जय शिव ओंकारा की प्रस्तुति ने मन मोह लिया। पश्चात शिवजी के अर्थ परिक्रमा किया गया। विश्व कल्याण के लिए सर्वे भवंतू सुखिन: का जाप हुआ। सुनील साहू, मनहरण साहू, गणेश पाल, लोकेश साहू, धनाराम साहू, धनेश्वर पाल इत्यादि लोगों ने खीर पूड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुखदेव ध्रुव, सुनील, गोविंद पाल, डाहरू सोनकर, धनाराम, योगेश ध्रुव, लोकेश साहू, पितंबर पटेल, जागेश्वर पाल, मोहन साहू, तुलसी बाई सोनकर, रमेश कुमार साहू, चम्मन साहू, नेहरू श्रीवास, पिंटू पाल, लीला राम साहू, सरपंच दुलीचंद आंडे, उपसरपंच धनेंद्र साहू का विशेष सहयोग रहा।