श्री संकल्प हॉस्पिटल में योग गुरुओ के साथ हुई परिचर्चा, दस गुरुओं का हुआ सम्मान

Spread the love

योग दिवस के उपलक्ष्य पर सरोना स्थित श्री संकल्प हॉस्पिटल में योग दिवस के अवसर पर एक गर्वनीय समारोह आयोजित किया गया है, जहां उत्कृष्टता के आधार पर श्रेष्ठ योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया। श्री संकल्प हॉस्पिटल ने एक अनोखी पहल की जिसके अंतर्गत शहर के 10 प्रमुख योग गुरुओं और हॉस्पिटल के डॉक्टरों के बीच एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में योग गुरुओ ने योग से होने वाले लाभ के विषय मे जानकारी दी और अस्पताल के डॉक्टरो ने मरीजों को इलाज के दौरान योग को शामिल करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर डॉ वर्षा झवर, डॉ नलिनी मढ़रिया, छत्तीसगढ योग आयोग प्रमुख रविकांत, योगा गुरु और छत्तीसगढ़ के योग ब्रांड अम्बेसडर ज्योति साहू मौजूद रही इस अवसर पर डॉ वर्षा झवर ने कहा कि योग साधना महत्वपूर्ण है और यह हमें शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए संतुलन और शांति प्रदान करती है।वहीं डॉ नलिनी मढ़रिया ने कहा कि आंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाये जाने का महत्व समझते हुए कहा कि 21 जून को साल का सबसे लंबा दिन माना जाता है। जिसे ग्रीष्म संक्रांति भी कहते हैं। ये दिन उत्तरी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन होता है। इसके बाद सूर्य दक्षिणायन में प्रवेश करता है। इसी कारण इस दिन मनुष्य प्रकृति एवम परमात्मा से सरलता के साथ जुड़कर अपनी ऊर्जा बढ़ा सकता है।योग आयोग के उपसचिव रविकांत कुम्भकार ने बताया कि रायपुर आयोग, योग के महत्व को बढ़ावा देते हैं और मानव समुदाय को योग के आधार पर एक स्वस्थ और पूर्णतापूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं।इस समारोह में, श्री संकल्प हॉस्पिटल ने कुछ विशेष मेहमानों, स्वास्थ्य व्याख्याताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है, जिन्होंने योग के क्षेत्र में अत्युत्तम योगदान दिया है। वे अनुभवी और प्रशिक्षित योग शिक्षक हैं जो न सिर्फ अपने छात्रों को सामरिक तरीकों से स्वस्थ रखने में मदद करते हैं, बल्कि उन्हें योग के आधार पर अधिक सक्रिय और पूरा जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं।श्री संकल्प हॉस्पिटल को योग दिवस के अवसर पर योगदानकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए वास्तव में गर्व है। हम इन योग शिक्षकों को धन्यवाद देते हैं और उनके योग साधनाओं में संतोषजनक परिणाम प्रदान करने के लिए उनके प्रयासों की सराहना करते हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.