सदगुरु सदाफल देव अक्षर फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामाग्री का किया वितरण
दुर्ग । अखिल भारतीय विहंगम योग आध्यात्मिक संस्थान द्वारा आज 25 फरवरी को स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक विज्ञान देव महाराज के ज्येष्ठ पुत्र अक्षर देव जी के 12 वे जन्मोत्सव पर देश के 130 स्थानों पर अक्षर फाउंडेशन एवं स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में हजारों जरूरतमंद बच्चों को पाठ्यसामग्री उपहार वितरण किया जा रहा हैं इसी कड़ी में दुर्ग जिले के गरुभाई बहनों द्वारा ग्राम डुंडेरा दुर्ग भिलाई जिला में बच्चों को पाठ्य सामग्री उपहार वितरण किया गया जिसमें 50 बच्चे शामिल बच्चों से देश के उज्जवल भविष्य के लिए भविष्य की इस निधि को, हमारी भावी पीढ़ी को एक सही दिशा, समुचित शिक्षा और संस्कार देना आज की अनिवार्यता है। ईश्वर ने माताओं को सृष्टि के सृजन का कार्य सौंपा है। बच्चों के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका होती है। अक्षर फाउंडेशन, सद्गुरु सदाफल देव आश्रम विहंगम योग संस्थान की मातृशक्ति द्वारा संचालित सेवा संगठन है, जो कि बाल कल्याण की दिशा में कार्यरत है। 25 फरवरी को हर वर्ष देश भर में हजारों जरुरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री आदि उपहार वितरित किए जाते हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से बलरामपुर, बलौदा बाजार, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग +भिलाई, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, जिला – बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर इत्यादि 15 स्थानों पर 25 फरवरी को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विहंगम योग संस्थान द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क आवासीय विद्यालय भी संचालित हैं जो कि हर वर्ष अनेकानेक जरूरतमंद बच्चों को संस्कार और शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। वे बच्चे आगे चलकर समाज के अग्रणी जनों के रुप में एक बेहतर भारत की नींव रख रहे हैं।इस अवसर पर विहंगम योग संस्थान दुर्ग भिलाई जिले के गुरुभाई बहने सीमा साहू ,रायपुर संभाग संयोजक पुरूषोत्तम सफ़हा ,उमेश साहू ,गोदावरी साहू,मेहुल साहू महावीर साहू अन्य उपस्थित।