डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी टिफ़नी ने व्यवसायी माइकल बोलोस से की शादी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पूर्व पत्नी मारला मेपल की बेटी टिफनी ट्रंप और माइकल बूलोस ने शनिवार को मार-ए-लागो में शादी कर ली। ट्रंप ने अपनी 29 वर्षीय बेटी के 25 वर्षीय व्यवसायी के साथ शादी करने से पहले उसे गलियारे तक पहुंचाया। शादी में मेलानिया, इवांका, एरिक, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी मौजूद थे।