The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimePolice Department

लक्ष्मी पुजा के दिन जुआ खेलते दर्जनों जुआरी गिरफ्तार,लाखों रुपये नगदी व गुल गोटी तथा ताश की 52 पत्ती जब्त

Spread the love

रायपुर। राजधानी रायपुर में लक्ष्मी पुजा के दिन अलग—अलग थाना क्षेत्रों में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने जुए के फड पर पुलिस ने दबिश दी,इस दौरान गुल गोटी व 52 पत्ती ताश के साथ दर्जनों जुआरियों को गिरफ्तर कर उनके कब्जे से लाखों रुपये जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी पुजा के दिन पुरानी बस्ती में देर रातपायल किराना दुकान के पीछे अश्वनी नगर बिजली खंबे के नीचे रूपये पैसों का दांव लगाकर गुल गोंटी से चिन्हों संकेतों के माध्यम से जुआ खेलते 14 जुआरियों को पकड़ा,पकड़े गए जुआरियों से नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम उमेश रगड़े पिता स्व. रमेश रगड़े उम्र 28 वर्ष निवासी जय काली चौंक भोई पारा थाना आजाद चौंक,संतोष यादव पिता सोहन लाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी महामाईपारा थाना पुरानी बस्ती,धीरेन्द्र पटेल पिता सुरेश पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी पार्षद के घर के पास तिरंगा चौंक कुशालपुर थाना पुरानीबस्ती ,देवेन्द्र कुमार साहू पिता जगी राम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी रामकुण्ड रावणपट्टी चौंक थाना आजाद चौंक ,मोहम्मद इस्तयाक पिता मोहम्मद अस्लम उम्र 45 वर्ष निवासी रहमानिया चौंक रवि भवन के पीछे थाना गोलबाजार ,रमन सोनेकर पिता स्व.तरूण सोनेकर उम्र 27 वर्ष निवासी सांई मंदिर के पास गांधी नगर थाना पुरानीबस्ती ,दिनेश सिंह ठाकुर पिता साहेब सिंह ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी समता कालोनी राधा कृष्ण मंदिर के पास थाना आजाद चौंक ,भावेश महानंद पिता तुका राम महानंद उम्र 25 वर्ष निवासी सारथी चौंक झुले लाल मंदिर के पास थाना आजाद चौंक, निखिल सोनी पिता दुर्गा लाल सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी दुधाधारी मठ के पास बालाजी विहार मठपारा थाना टिकरापारा ,हामिद रजा पिता जाहिद रजा उम्र 25 वर्ष निवासी नयापारा सुलभ के पास थाना गोलबाजार, देवेन्द्र कुमार चन्दानंद पिता स्व. अनुसुईया प्रसाद चन्दानंद उम्र 34 वर्ष निवासी विवेकानंद आश्रम के पास रामकुण्ड थाना आजाद चौंक, सूरज जलक्षत्री पिता संतोष जलक्षत्री उम्र 25 वर्ष अश्वनी नगर औलिया मस्जिद के बाजू थाना पुरानीबस्ती को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एवं फड़ से जुमला रकम 87500/ रुपये एवं 02 नग गुल गोंटी जब्त की है।इसी तरह उरला थाना क्षेत्र में 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19 हजार रुपये एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है तथा सिविललाइन थाना 5 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़े जाने पर उनके कब्जे से 2050 एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। वहीं टिकरापारा में अलग—अगल स्थान पर जुआ खेलते पुलिस ने दबिश देकर एक दर्जन से अधिक जुआरियों को पकड़ा है,आरोपियों के कब्जे व फड से 10 हजार से अधिक नगदी रुपये एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है। गोबरा नवापारा में मनमीत सिंग पिता चंद्र सिंह उम्र 40 साल गंज रोड नवापारा ,गजलाल साहू पिता सुनहर साहू उम्र 60 वर्ष किसान पारा,संतोष पाटकर पिता जगमोहर पाटकर उम्र 42 वर्ष किसान पारा नवापारा थाना गोबरा साहू गुड़ी किसान पारा में स्ट्रीट लाईट की रोशनी में जुआ खेलते रंगे हाथ पकडे गये, कुछ लोग भाग गये। जुआडियो के पास एवं फड से जुमला नगदी रकम 3230 रूपये एवं 52 पत्ती ताश की 52 पत्ती जब्त की है। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई कर जमानतीय मुचलका पर रिहा कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *