The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

देशमुख फ़िटनेस का नगर के नाड़ी वैध डॉ राजेंद्र गदिया आज करेंगे भव्य शुभारंभ, इस जिम में युवक युवतियों को मिलेगी सभी आधुनिक सुविधाएं

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । गोबरा नवापारा की जनता को बेहतर स्वास्थ्य के लिए मंगलवार से अत्याधुनिक जिम की सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। अपने शहर को सौन्दर्यकरण व जिम के क्षेत्र में नित नये अहसास करा रहे नगर व अंचल के प्रसिद्ध नाड़ी वैध डॉ राजेन्द्र गदिया के द्वारा आज मंगलवार को देशमुख फिटनेस मैडम चौक पारागांव रोड नवकार कालोनी में स्थित फ़िटनेस कल्ब का 4500 वर्ग फुट में सभी सुविधाओं से युक्त जिम का तोहफा नौजवानों को दिया गया। जिम के शुभारंभ पर मीडिया के प्रश्न में देशमुख फिटनेस के संचालक और मिस्टर छत्तीसगढ़ 2020 सोनल देशमुख ने बताया कि उनके यहां युवक व युवतियों के डाईटिशियन और स्वास्थ्य परिक्षण के लिए चिकित्सक की व्यवस्था भी की गयी है। जिम करने से पूर्व स्वास्थ्य चैकअप जिम आने वालों का होगा। जिम संचालक सोनल देशमुख ने बताया कि हम अपने जिम प्रेमी नौजवानों को हर तरीके से अच्छे स्वास्थ्य और बॉडी बनाने का मौका एक्सपर्ट जिम ट्रेनरों के द्वारा उपलब्ध करायेगें। बताते चले की जिम का शुभारंभ मंगलवार को शाम 6 बजे नगर के जाने माने नाड़ी वैध डॉ राजेन्द्र गदिया और देशमुख परिवार के द्वारा किया गया।जिम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित अतिथियों का कहना था कि यह जिम अपने आप में अनोखा और सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है ।और ऐसे जिम की आवश्यकता भी नवापारा नगर की जनता को थी।जिम के मास्टर ट्रेनर सोनल देशमुख ने बताया की उक्त जिम में रायपुर, दिल्ली सहित मेट्रो जैसे बड़े और आधुनिक शहरों में मौजूद जिमों में मिलने वाली तकनीकी व आधुनिक सुविधाएं मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *