डॉ.रमन सिंह ने सीएम बघेल से पूछा: जब कांग्रेस की सरकार थी तब समान रुप से योजनाएं चलती थी क्या
रायपुर । पीएम आवास योजना पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरम है। दो दिन पहले ही केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को आवंटित पीएम आवास योजना की राशि वापस ले ली थी। वजह यह थी कि इसके लिए राज्य सरकार अपने हिस्से की धनराशि नहीं दे रही थी। इस योजना में वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य में 781999 मकान बनने थे।केन्द्र द्वारा पैसा वापस लेने पर सीएम भूपेश बघेल ने 26 नवंबर को बड़ा बयान दिया। बघेल ने कहा था कि जब योजना का नाम पीएम आवास योजना है तो राज्य पैसा क्यों दे। इसके लिए पैसा केन्द्र सरकार को देना चाहिए।
इस पर अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने भूपेश बघेल से पूछा है कि केन्द्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तब समान रुप से योजनाएं इंदिरा और राजीव के नाम पर चलती थीं। तब पूरा पैसा केन्द्र सरकार देती थी क्या।