शराब के नशे में धुत पटवारी ने,किसानों के धान रकबे में की गड़बड़ी,जाने पूरी खबर
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारी भी शराब से परहेज नहीं करते। सूरजपुर में एक पटवारी शराब के नशे में धुत सपड़ाया है। बताया जा रहा है कि जब भी क्षेत्र के किसान उसके पास पहुंचते पटवारी साहब नशे में हिलते डुलते ही मिलते। मुख्यालय को तो मानों उन्होंने भुला ही दिया था। तमाम मिन्नतों के बाद पटवारी गांव पहुंचा तो वहां नदी किनारे शराब पीने बैठ गया। नशे में इतना धुत हो गया कि लोग किसी तरह पकड़ कर लाए, तो गिरदावरी में धान की जगह दूसरी फसल लिख दी। मामला प्रशासन तक पहुंचा तो उसे सस्पेंड कर दिया गया है। सरगुजा में ओड़गी ब्लाक के बिहारपुर चांदनी के ग्राम कोल्हुआ, महुली, रसोकी, खोखिर का पटवारी ऋतुराज सिंह है। ग्रामीणों का कहना है कि वह हमेशा नशे में रहता। इसके चलते उसने धान के रकबे में कई जगह गड़बड़ कर दी। बुधवार को धान पंजीयन के लिए आखिरी तारीख थी। ऐसे में किसान रकबा सुधरवानी के लिए पटवारी के पास पहुंच गए। तमाम मिन्नतों के बाद ऋतुराज गांव आने के लिए तैयार हुआ। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि उसके बाद उनकी समस्या दूर हो जाएगी।
किसान का कर दिया बड़ा नुकसान
गांव के किसान रामचरण ने बताया कि पिछले साल उसने 90 क्विंटल धान बेचा था, इस बार 11 क्विंटल ही बेच पाएगा। पटवारी ने गिरदावरी में तुअर की फसल बता दी है। इसी तरह नवगई गांव के किसान राममनुज जायसवाल के धान को मक्का अंकित कर दिया। फिलहाल SDM प्रकाश राजपूत ने पटवारी ऋतुराज सिंह को सस्पेंड कर दिया है। कहा कि वहीं जिन किसानों का गिरदावरी सही नहीं हुआ है, वे तहसीलदार से मिलकर समस्या दूर करा लें।