रायपुर पुलिस के एक्शन की वजह से,दो दिन में पकड़े गए 236 अपराधी,रायपुर जेल के बाहर लग गई बदमाशों की लाइन
रायपुर । रायपुर पुलिस के एक्शन की वजह से 16 फरवरी की रात सेंट्रल जेल के बाहर अपराधियों की लाइन लगी नजर आई। ये लाइन उन अपराधियों की थी, जिन्हें दिन भर पुलिस की टीम ने ढूंढ-ढूंढकर पकड़ा। इनमें से कई चाकूबाजी,गांजा बेचने, चोरी,मारपीट और शराब बेचने जैसी वारदातों में शामिल रहे हैं। बीते दो दिनों में इसी तरह से पुलिस ने कुल 236 बदमाशों को पकड़ा है। रायपुर के एसएसपी समेत, 500 अफसरों और कर्मचारियों की टीम हर दिन शहर की बस्ती और संवेदनशील मोहल्लों में घुस रही है। अड्डेबाजी करने वाले बदमाशों को इस दौरान पकड़ा जा रहा है। पुराने अपराधियों की तलाशी में चाकू भी पुलिस को मिले हैं कुछ के पास से नशीले टैबलेट भी। सभी को पकड़कर जेल भेजा गया। बुधवार की रात जेल कैंपस के सामने इसी कार्रवाई में पकड़े गए बदमाशों की लाइन लग गई, एक एक कर सभी अंदर भेजा गया।