नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने भगवान श्री महाकाल की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की

Spread the love


कवर्धा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व में धर्मनगरी में आज बूढामहादेव मंदिर से महामाया मंदिर तक भगवान श्री महाकाल की भव्य बारात निकाली गई। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बारात निकलने से पूर्व बुढ़ामहादेव में भगवान श्री महाकाल की विधि विधान से पूजा अर्चना कर नगरवासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने भगवान श्री महाकाल की यात्रा में शामिल होकर नगरवासियों को बारात में शामिल होने समस्त नगरवासियो, धर्मप्रेमियों को अपील करते रहे। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महामाया मंदिर भारत माता प्रांगण में भगवान महाकाल की भव्य बारात पहुंची जहां शिव भगवान व माता गौरी के दिव्य विवाह का भव्य आयोजन किया गया तथा भगवान महाकाल की भस्म आरती किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया आज कवर्धा नगर धर्म राजधानी में भगवान महाकाल की यात्रा निकाली गई। जिससे पूरा कवर्धा भक्तिमय रहा। भगवान शंकर की बारात में भूत प्रेत पिशाच एवं नंदी आदि बाराती बनें रहे। इस सफल आयोजन के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने समस्त नगरवासियों व सहयोगियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किये है। इस कार्य्रकम में प्रमुख रूप से क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी, कलीम खान, राजेश माखीजानी, भीखम कोसले, मोहित माहेश्वरी, सुनील साहू, अशोक सिंह, संतोष यादव, राजकुमार तिवारी, दलजीत पाहुजा, कौशल कौशिक, विकास केशरी, सुधीर केशरवानी, आकाश केशरवानी, नीरज चन्द्रवंशी, मनीष चंद्रवंशी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.