हाथियों के डर से कड़कड़ाती ठंड में ग्रामीण रात में कर रहे है रतजगा

Spread the love

सरगुजा। सरगुजा के सीतापुर और कोरिया जिले के देवगढ़ इलाके में हाथियों के आतंक की वजह से ग्रामीण इलाके के लोग रात के ठंड में रतजगा करने पर मजबूर हैं। दरअसल इन इलाको में पिछले सप्ताह भर से 40 हाथियों के दल ने डेरा जमाया हुआ है। जो शाम होते ही जंगल से निकलकर गांवों की ओर रुख करते हैं और जमकर उत्पात मचाते हैं. बीते दो दिनों से हाथियों ने उत्पात मचाते हुए पांच ग्रामीणों के मकान को तोड़ दिया है. इसके साथ ही खेतों में लगे आलू और गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाकर निगरानी कर रहा है. वहीं ग्रामीणों से हाथियों के करीब नहीं जाने और छेड़छाड़ नहीं करने के लिए कहा जा रहा है। बीती रात हाथियों का दाल विचरण करते हुए ग्राम रजौटी के करीब पहुंच गए. यहां हाथियों ने गांव में उत्पात मचाते हुए खेतों में लगे आलू और गन्ने की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. इस दौरान हाथियों ने हीरालाल, गोविंद समेत 5 ग्रामीणों के मकान को क्षतिग्रस्त करते हुए पियारो के खलिहान में रखा धान भी चट कर दिया। हाथियों द्वारा उत्पात मचाने की खबर के बाद मौके पर पहुंचे वन अमले ने सुरक्षित तरीके से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ते हुए लोगों को इनसे बचने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.