चक्रवाती तूफान मैंडूस के चलते दिनभर रही कपकपी ठंड,ठंड से बचने लोग ले रहे अलाव का सहारा

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
नवापारा राजिम ।
क्षेत्र में इन दिनों चक्रवाती तूफान मैंडूस के असर के चलते शनिवार को सुबह से ही बादल छा गये थे। बदली होने के कारण सूर्य देव का दर्शन नहीं हो पाए। आसमान बादलों से ढका रहा और कपकपी ठंड का असर इस तरह बढ़ा हुआ है कि लोग स्वेटर, शाल एवं ब्लैंकेट जैसे गर्म कपड़ों का ही सहारा ले रहे हैं। बताना होगा कि पिछले एक सप्ताह से सुबह के समय लगातार शीत बरस रहे थे जिससे धरती पर सफेद बूंदे सूर्य की किरणों के साथ ही चमकती दिखते थे, परंतु आज शनिवार को बदली छाने के कारण शीत नहीं बरसा अलबत्ता कपकपी ठंड से मौसम सराबोर दिखें। शहर में कई जगह लोग अलाव जलाकर आग से अपने शरीर को सेंकते रहे। यहां तक की बच्चों से लेकर उम्र दराज के अलावा युवक भी गर्म कपड़े पहनने के बाद भी आग जलाकर तापते रहे। कहीं से भी हो कागज के टुकड़े, रैपर,पैरा, लकड़ी या फिर कंडे की व्यवस्था कर आग जला रहे थे और ठंड से मुक्ति पाने हर तरह की जुगत में लगे रहते हैं। हालांकि शहर में गर्म कपड़ों का दुकान सज गया है परंतु उन्हें खरीदने के लिए ग्राहक नहीं आ रहे थे आज ठंड बढ़ने के कारण इन कपड़ों की दुकानों पर ग्राहक अपने मनपसंद के कपड़े खरीदते रहे। कहना होगा कि दिसंबर के महीने में ठंड बढ़ जाती है किन्तु इस साल ठंड कम रूप से पड़ रही थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान राजिम पहुंचे थे तब उन्होंने पत्रकारों के सामने कहा था कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते ठंड कम लग रही है पर्यावरण की सुरक्षा अत्यंत जरूरी है। बहरहाल अंचल कपकपी ठंड की आगोश में है।
बढ़े वायरल फीवर के मरीज
मौसम में हुए बदलाव के चलते वायरल फीवर के मरीज बढ़ गए हैं। क्लीनिक एवं अस्पतालों में सर्दी खांसी एवं बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं डॉक्टर उन्हें सावधानी बरतने की बात कहते हुए दवाइयां जरूर दे रहे हैं। गांव में मितानिन भी अपने पास प्राथमिक उपचार के लिए दवाई रख रही है। हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि ठंड में जब भी निकले गर्म कपड़े जरूर अपने पास रखें ज्यादा ठंड शरीर में जकड़न पैदा करती है जिससे तरह तरह की परेशानियां हो सकती है।
शाम को पानी की हल्की बूंदे गिरे
सुबह से लोग अनुमान लगा रहे थे कि आज पानी गिरेगा जैसे तैसे शाम होते तक हल्की पानी की बूंदे कहीं-कहीं पर गिरने लगी। खास बात यह है ठंड का आसार होते हैं शराब दुकानों पर भी भीड़ एक मुक्त बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.