फल के लालच में पेड़ पर चढ़ी मादा भालू अपने शावकों के साथ गिरी शावक घायल, अस्पताल में चल रहा उपचार
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। शहर के उदय नगर में भालू के हमले से एक महिला के घायल होने की जानकारी मिली है तो वहीं दूसरी ओर एक शावक की पेड़ से गिरकर जख्मी होने की जानकारी वन विभाग द्वारा दी गई है।ज्ञात होकि गर्मी शुरू होते ही भालू शहर के आसपास की ओर पानी व भोजन की तलाश में घूमते नजर आते है जिसके चलते कई बार बड़ी घटना भी हो जाती है।माकड़ी-कोरर मार्ग पर मुड़डोंगरी के जंगल में भालुओं का पसंदीदा फल चार जिसके बीज को बस्तर काजू भी कहा जाता है जिसको खाने पेड़ पर मादा भालू अपने दो शावकों के साथ चढ़ी थी। मादा भालू पेड़ से अपने दोनों शावकों सहित नीचे गिर गई जिसमें एक शावक पत्थर के ऊपर गिर गया जिससे उसे गंभीर चोटें आयी हैं। जख्मी भालू के शावक का रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम के द्वारा जिला पशु चिकित्सालय लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। अंदरूनी चोटें आने के कारण शावक भालू की हालत गम्भीर है वहीं वह दर्द से कराह रहा था। जिसे दवाई देकर सुलाया गया है।शुक्रवार को दोपहर मुरडोंगरी के जंगल में भालू के जख्मी होने की सूचना वन विभाग को मिली। जिसके बाद वन विभाग की टीम घायल भालू का रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची। मौके पर देखा गया कि करीब दो से माह का भालू का शावक गंभीर रूप से घायल पड़ा था। मादा भालू और उसके एक और शावक साथ होने के चलते वन अमला को बड़ी सावधानी बरतनी पड़ी। जैसे-तैसे जख्मी भालू के शावक को पिंजरे में कैद कर जिला पशु चिकित्सालय अलबेलापारा पहुंचाया गया। उपचार कर रही पशु चिकित्सक प्रीति कोड़ोपी ने बताया कि भालू को मेडिसीन दिया गया है, सुधार नहीं होने पर बाहर रेफर किया जायेगा। वन परिक्षेत्र अधिकारी रहमान खान ने बताया कि घायल शावक के हालत में उपचार के बाद सुधार हुआ है। *शहर में सुबह भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया*शहर के उदयनगर में शुक्रवार की सुबह घर के सामने छिपकर बैठे भालू ने महिला पर हमला बोल दिया। भालू के हमले से महिला के पेट में चार जगह चोटें आयी हैं। बताया गया कि उदयनगर में महिला अंजू चौहान उम्र 65 वर्ष सुबह अपने घर के गेट को जैसे ही खोल रही थी तभी वहां छिपकर बैठे भालू ने उस पर पंजे से हमला कर दिया। आसपास शोर होने पर भालू वहां से भाग गया। जिसके चलते महिला को ज्यादा चोटें नहीं आयी हैं।