यूक्रेन और रूस के बीच जंग के कारण छत्तीसगढ़ के बाजारों में फूड आइटम्स की कीमत 20 फीसद तक बढ़
रायपुर। यूक्रेन और रूस के बीच हो रही जंग से शेयर मार्केट में गिरावट लगातार दर्ज की जा रही है। जंग ने सप्लाई बाजार को भी काफी प्रभावित किया है। दोनों देशों में जंग की आंच छत्तीसगढ़ के बस्तर तक आ पहुंची है। बाजार में फूड आइटम्स की कीमत 20 फीसद तक बढ़ गई है। पिछले दो दिनों में अचानक फूड आइटम्स के दाम बढ़ने से व्यापारी घबरा गए हैं। ट्रांसपोर्टर और व्यापारियों का कहना है कि कीमतों में उछाल का कारण यूक्रेन-रूस का युद्ध है। थोक व्यापारी और ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि 2 दिन पहले तेल की कीमत प्रति लीटर 133 से 134 रुपये तक की थी, मगर शनिवार को दाम बढ़कर 158 से 159 तक हो गया। 15 लीटर तेल के टिन में 150 से 160 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। चावल,दाल की कीमत में भी प्रति किलो 3 से 4 रुपये का इजाफा हुआ है। महंगाई की मार का असर आम जनता पर पड़ा है। जानकारों का कहना है कि अगर दोनों देशों के बीच लड़ाई नहीं रुकी तो आने वाले दिनों में तेल और फूड आइटम्स की कीमतों में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।