दुर्ग से रायपुर के बीच कदम-कदम पर जाम, लोग बेहाल
संजय चौबे की रिपोर्ट
दुर्ग। रायपुर से दुर्ग तक आवागमन करने वाले वाहन चालक जाम में फंसने की वजह से हो रहे परेशानी का सामना कर रहे है। जाम की वजह सड़कों पर जगह—जगह गडढे व ओव्हरब्रिज निर्माण होना बताया जा रहा है। जाम की वजह से दुर्ग से रायपुर आने—जाने वाले वाहन चालकों को कापफी परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही हाईवे पर कई जगहों पर निर्माणाधीन दुकान मकान का मटेरियल साम्रगी तक डंप कर दिया गया है इस वजह से सड़क हादसे जारी है।
दुर्ग से रायपुर के बीच हो रहे ओव्हर ब्रिज निर्माण की वजह से कुम्हारी,खुर्सीपार डबरापारा,टाटीबंध,सुपेला में सुबह से देररात तक कई बार जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग रही है। बारिश की वजह से सड़क बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाए हो रही है। कुम्हारी से टाटीबंध के बीच 17 अगस्त मंगलवार की शाम करीब 5 बजे जाम लगने की वजह से वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे। हालत यह थी कि खारून नदी के पुराने पुल से लोगों को आवागमन करना पड़ा। लोगों की माने तो रोजाना चार पहिया एवं भारी वाहन चालक लापरवाही पूर्वक एक दूसरे को ओव्हरटेक कर आगे निकलने की जद्दोजह करने की वजह से टाटीबंध व कुम्हारी तथा डबरापारा खुर्सीपार में जाम लग रहा है।