The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

नवरात्रि पर्व में पंचमी के दौरान मंदिर दर्शन व मेला में लापता हुए तीन बालकों को पुलिस टीम द्वारा किया गया दस्तयाब

Spread the love

“प्रयास कैवर्त की रिपोर्ट”

THEPOPATLAL वर्ष 2022 में चेत्र नवरात्र पर्व के दौरान जिला राजनांदगाँव के डोंगरगढ़ में नवरात्रि पर्व व मेला का विगत दो वर्षों के बाद आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा लगातार सुदूर अंचलो से डोंगरगढ़ पहुचने का क्रम जारी है । इसी कड़ी में दिनांक 06-7/03/22 को नवरात्र पंचमी के दौरान रात्रि समय श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ आकर माताजी के दर्शन ओर मेला आदि का आयोजन में शामिल हुए, जिसके व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व से तैयारी कर समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक तोष सिंह ज़िला राजनांदगाँव के निर्देशानुसार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर लगाई गई थी।
इसी दौरान नवरात्र-पंचमी के अवसर पर देर रात्रि श्रद्धालुओं के भीड़ में अपने परिजनों से दूर होकर बिछड़े तीन बच्चों की जानकारी क्रमशः नीचे मंदिर में लगे पुलिस बल को मिलने पर तत्परता से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए भीड़ में गुम /लापता हुए निम्न तीन छोटे बच्चों क्रमशः1 युवराज कंवर पिता अनिल कंवर उम्र 11 वर्ष निवासी पटपर,जिला-राजनांदगाँव
2 तनुज कुमार उम्र 07 वर्ष पिता राजेश कंवर निवासी धनडोगरी, चौकी चिचोला जिला-राजनांदगाँव
3 धैर्य साहू उम्र 02 वर्ष,पिता गणेश साहू निवासी नंदनी, जिला-दुर्ग
को नवरात्रि मेला प्रबंध में तैनात निरीक्षक अब्दुल समीर थाना प्रभारी बोरतलाव ओर ओर सहयोगी पुलिस स्टाफ़ द्वारा आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में देर रात्रि तत्परता से पतासाजी,पेट्रोलिंग कर ओर माईक सेटअप द्वारा लगातार सूचना-प्रसार कर लापता हुए बच्चे को कुछ ही समय में सकुशल बरामदगी करते हुए उसके माता पिता,परिजनों को सुपुर्द किया गया ओर बच्चों के परिजनों को पुलिस टीम द्वारा ऐसे आयोजनों में बच्चों पर विशेष ध्यान ओर सावधानिपूर्वक ख़्याल रखने हेतु हिदायत भी दी गई।बच्चों के माता-पिता, अन्य परिजनों,ग्रामीणजनो एवं उपस्थित श्रधालुओ द्वारा पुलिस टीम के उक्त त्वरित कार्यवाही, जिसमें बच्चों के सकुशल दस्तयाबी ओर सुपुर्द करने पर पुलिस विभाग के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *