ईडी ने की चैतन्य बघेल की संपत्ति अटैच
रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की कुल 61.20 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर दी है। ईडी ने 364 आवासीय प्लॉट, कृषि भूमि और बैंक खातों सहित चल-अचल संपत्तियाँ जब्त की हैं।
ED अधिकारियों के अनुसार 364 प्लॉट और कृषि भूमि कीमत 59.96 करोड़ रुपये, चल संपत्ति 1.24 करोड़ रुपये,
शराब घोटाले में अब तक 276 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अटैच की गई है।
यह ईडी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक मानी जा रही है।

