कलेक्टर रानू साहू के मायके पहुंची ईडी की टीम
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। मंगलवार सुबह 5 बजे ईडी की टीम गरियाबंद जिला में दबिश दी है। ईडी की टीम रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू के मायके पाण्डुका पहुंची। यहां रानू की मां जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू और चचेरे भाई कांग्रेस नेता शैलेन्द्र साहू का दरवाजा खटखटाया है। सुबह पांच बजे पहुंचे अधिकारियों की टीम जांच कर रहे हैं।
मिली जानकारी अनुसार ईडी के अधिकारियों की एक टीम ने सुबह 5 बजे पाण्डुका में गरियाबंद की जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू और कांग्रेस नेता शैलेंद्र साहू का दरवाजा खटखटाया। पहले तो परिवारवालों ने टीम को अंदर नहीं आने दिया, लेकिन कुछ देर बाद टीम घर के अंदर चली गई। उसके बाद से टीम वहां जांच कर रही है। लक्ष्मी साहू कलेक्टर रानू साहू की मां हैं। वहीं शैलेंद्र साहू उनके चचेरे भाई हैं।
टीम वहां दस्तावेजों को खंगाल रही है। बताया जा रहा है मैनपुर में एक 12 एकड़ के तालाब के भी इस परिवार के नाम होने की जानकारी सामने आई थी क्योंकि इसकी प्रारंभिक रजिस्ट्री में परिवार का नाम था। इस एंगल पर भी जांच की जा रही है। छापे की कार्रवाई के लंबा चलने की आशंका जताई जा रही है।
ईडी की एक बड़े सर्च ऑपरेशन के तौर पर 11 अक्टूबर की सुबह प्रदेश के 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके केंद्र में कोयला ढुलाई से जुड़ा नेटवर्क था। एजेंसी ने रायपुर के अलावा कोरबा, रायगढ़, महासमुंद आदि जगहों पर ध्यान केंद्रित किया।