हाईवा ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर मौत,स्थानीय पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने की नारेबाजी

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम।
नवापारा नगर में बेखौफ व तेज गति से चल रहे दैत्याकार हाईवा ने एक युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई ‌ नगर के सबसे व्यस्ततम मार्ग गंज रोड स्थित हरिहर स्कूल के सामने सोमवार को रात्रि 9:30 बजे हाईवा की टक्कर से सोमवारी बाजार निवासी मुर्गा व्यवसायी राकेश भाई की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर नगर वासियों की काफी भीड़ लग गई। आक्रोशित लोगों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहीं पर ही धरने पर बैठ गए। गौरतलब है कि जब रेत की खदानें बंद है तो फिर रेत का अवैध परिवहन क्यों और कैसे किया जा रहा है। मोहल्ले वासियों के द्वारा इसकी शिकायत पुलिस में किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जो कि स्पष्ट रूप से अधिकारियों की मिलीभगत नजर आ रही है। जिससे इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। आपको बता दें कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा सुबह 6:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक भारी वाहन व रेत से भरी गाड़ियों को प्रतिबंधित किया गया है उसके बावजूद दैत्याकार रेत भरी हाईवा इस मार्ग से बेखौफ गुजरती है। नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने इस दर्दनाक घटना पर अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पालिका द्वारा इन रेत भरी वाहन को समय से पूर्व गुजरने से रोका जाएगा। गोबरा नवापारा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने कहा कि इस हादसे में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इसी तरह से हर बार स्थानीय प्रशासन नियम बनाते हैं परंतु अपने ही नियमों पर वह अधिक नहीं रहते और कभी भी रेत भरकर हाईवा बेखौफ दौड़ती है नतीजा भोले भाले इंसान को इनकी बलि होना पड़ता है। आखिरकार नगर के लोग अपने आप को कब सुरक्षित पाएंगे यह चिंतनीय विषय बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.