The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

बस्तर जिले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ का चुनाव सम्पन्न,अध्यक्ष बने प्रशांत गजभिये-उपाध्यक्ष बने रानू तिवारी

Spread the love

जगदलपुर। बस्तर जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया गठन के बाद आज नयापारा स्थित पत्रकार भवन में चुनाव संपन्न कराए गए.निर्विरोध सम्पन्न हुये चुनाव में प्रशांत गजभिये को अध्यक्ष चुना गया गया और श्रीनिवास नायडू को सचिव बनाया गया. चुनाव प्रक्रिया के तहत 3 अक्टूबर को बैठक आयोजित सभी सदस्यों की सहमति से आज चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया.चुनाव के लिए प्रिंट मीडिया के पत्रकार सुब्बा राव,समीर सेन,संजय जैन अर्जुन झा और स्वरूप दास को अधिकारी अधिकारी नियुक्त किया गया.अध्यक्ष पद के लिए प्रशांत गजभिए ने नामांकन दाखिल किया इसी प्रकार उपाध्यक्ष के लिए विकास तिवारी सचिव के लिए श्रीनिवास नायडू सह सचिव के लिए अनूप अवस्थी और कोषाध्यक्ष के लिए श्रीनिवास रथ ने नामांकन दाखिल किया.वही उपाध्यक्ष पद के लिए बी महेश राव और सचिव पद के लिए बासकी ठाकुर ने भी नामांकन दाखिल किया. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के 5 पद के लिए कुल 7 आवेदन प्रस्तुत हुए.मगर बासकी ठाकुर और बी.महेश राव ने अपना आवेदन वापस ले लिया.इस प्रकार सभी पदों के लिए किसी ने नामांकन नहीं भरा जिसके चलते सभी पदों के सदस्य निर्विरोध चुने गए.नवगठित बस्तर जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ में अध्यक्ष प्रशान्त गजभिए चुने गए कमेटी में श्रीनिवास नायडू सचिव होंगे उपाध्यक्ष विकास तिवारी को बनाया गया है वही सह सचिव अनूप अवस्थी होंगें कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी श्रीनिवास रथ को दिया गया है.इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ का कार्यकाल 2 वर्षों का होगा संघ के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बाजपेई,संजीव पचौरी और धर्मेंद्र महापात्र होंगें.अध्यक्ष बनने पर प्रशांत गजभिए ने कहा कि संगठन को मजबूत प्रदान करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे. पत्रकार साथियों की सुविधाओं हेतु नयापारा स्थित पत्रकार भवन में खेल एवं अन्य गतिविधियां संचालित की जाएगी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार के साथियों के समाचार इत्यादि भेजने के लिए कंप्यूटर इंटरनेट की व्यवस्था करेंगे.इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ बनाए जाने और प्रशांत गजभिए के अध्यक्ष बनने पर बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष एस.करीमुद्दीन,राजेन्द्र बाजपेयी,संजीव पचौरी, धर्मेंद्र महापात्र,राजेश दास,शंकर तिवारी,संजय जैन,सुब्बा राव,समीर सेन,अर्जुन झा,सहित अन्य सदस्यों ने बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *