नगरपालिका तिल्दा-नेवरा क्षेत्रान्तर्गत लाखों का बिजली बिल बकाया के चलते विद्युत सेवा ठप की गई
“शैलेश राजपूत की रिपोर्ट”
तिल्दा-नेवरा। विद्युत विभाग के उच्च स्तरीय आदेश के चलते इन दिनों नगरपालिका, नगर निगमों क्षेत्र की बिजली की बकाया बिल को लेकर विद्युत सेवायो को गतिरोध किया जा रहा है । जिनमें तिल्दा-नेवरा शहर भी प्रभावित हुआ है । विगत तीन दिनों से तिल्दा-नेवरा नगर की स्ट्रीट लाईट बंद है । इसी परिप्रेक्ष्य में तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के विद्युत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर जितेंद्र कुमार से संपर्क साधा गया । विद्युत विभाग के क्षेत्रिय असिस्टेंट इंजीनियर जितेंद्र कुमार ने बताया कि तिल्दा-नेवरा नगर में विद्युत सेवाओं के एवज में लगभग तैंतीस लाख रुपए विद्युत बिल का भुगतान बकाया है , जिनके चलते नगर के विद्युत सेवाओं को अवरूद्ध किया गया है , विद्युत विभाग के क्षेत्रीय असिस्टेंट इंजीनियर ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार बकाया विद्युत बिल वाले सभी नगर निकायो का विद्युत विच्छेदन किया जा रहा है ।उच्च स्तरीय विभागीय आदेश के पश्चात आगामी कार्रवाई किया जावेगा।