हिदूर के जंगल में सर्चिंग के दौरान पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद व एक नक्सली की भी मौत

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। कोयलीबेड़ा के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़ की जानकारी पुलिस विभाग द्वारा दी गई जिसमें मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को मार गिराने व बस्तर फाईटर के एक जवान के शहीद होने की भी पुष्टि हुई है।बता दे कि पुलिस व सुरक्षा टीम के जवानों के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान चला इन दिनों नक्सलियों को पकड़ने अभियान चलाया जा रहा है कांकेर एसपी आई के एलेसेला ने नक्सल मुठभेड़ की पुष्टि भी की है।जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र से लगे हिदूर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सर्चिंग अभियान पर निकले सुरक्षाबल के जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स का आरक्षक रमेश कुरेठी शहीद हुआ है। एएसपी अविनाश ठाकुर के अनुसार, “आज छोटेबेठिया पुलिस थानांतर्गत हिदुर गांव के पास एक जंगल में गोलीबारी हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी इसी दौरान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया जिनके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक नक्सली की मौत हुई है। मुठभेड़ के बाद आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल, BSF और DRG द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.