माइनिंग विभाग मुख्यमंत्री के आदेश की कर रहा अवहेलना, बिना पिट पास के रेत ले जा रहे टिप्पर को ग्रामीणों ने रोका
जगदलपुर। प्रशासन के नाक के नीचे से रेत माफिया अपना काम बखूबी से कर रहे है, जिसका कारण है कि उन्हें ना तो प्रशासन का डर है और ना ही माइनिंग का, क्योंकि इन माफियो को मालूम है कि इनके ऊपर किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नही होनी है।बताया जा रहा है कि प्रदेश के मुखिया ने इन रेत माफियो के ऊपर कार्यवाही करने का आदेश कुछ माह पहले ही दे दिया था, लेकिन इसके बाद भी शुरुआती दौर में कुछ कार्यवाही तो हुई लेकिन बाद में सब पहले जैसा ही हो गया, माइनिंग की कार्यवाही ना होता देख ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभालते हुए अब ट्रक चालकों को रोक रहे है, ताजा मामला शुक्रवार का है, जहां बकावंड के ग्राम पंचायत उलनार के ग्रामीण ने एक ट्रक चालक को रोक दिया।मामले के बारे में जानकारी देते हुए उलनार के ग्रामीणों ने बताया कि धरती का सीना चीर कर रेत माफियो द्वारा रोजाना विकासखंड बकावंड के ग्राम पंचायत उलनार ने रोजाना रेती की तस्करी की जा रही है, जिसमें बिना फिट पास के रोजाना दर्जनों वाहन रेती को ले जा रहे है, जिसे देखते हुए शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क के ऊपर की ट्रक चालक को रोक दिया, करीब घंटो तक ग्रामीणों ने ट्रक को आगे जाने नही दिया।