गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल (जेडी) के इंजन में लगी आग,चालक ने कूदकर बचाई जान

Spread the love

बिलासपुर। गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल (जेडी) के इंजन में मंगलवार की रात नौ बजे के करीब अचानक आग लग गई। यह घटना तब हुई जब ट्रेन ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन स्टेशन में खड़ी थी। लिहाजा चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं आनन-फानन में अग्निश्मन यंत्र से आग पर काबू करने का प्रयास किया गया। करीब एक घंटे की जद्दोजहद के बाद आग बुझी। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है।
ट्रैन ब्रजराजनगर स्टेशन पहुंचने के बाद जैसे ही रवाना होने वाली थी कि अचानक शार्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते इंजन के अंदर तेजी से आग की लपटें उठने लगीं। इस दौरान इंजन में खड़ा चालक आग फैलते देख किसी तरह जान बचाकर कूदे। चालक को अचानक कूदते हुए देखकर प्लेटफार्म पर खड़े यात्री सकते में आ गए। इधर जानकारी मिलने के बाद भीड़ जुट गई। वहीं स्टेशन में रखे यंत्र से आग बुझाई गई। घटना की सूचना मिलने के बाद जोन व रेल मंडल कार्यालय में हड़कंप मच गया। अधिकारी इस मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ साकेत रंजन ने इस घटना की पुष्टि की है। वजह स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच में स्थिति स्पष्ट होने की बात उन्होंने कही है।एक तरह से बड़ी दुर्घटना टल गई। यदि ट्रेन तेज गति में चलती रहती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.